कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के खिलाफ वाराणसी में डॉक्टर्स का आक्रोश मार्च, ममता बनर्जी पर लगाया आरोपी को बचाने का आरोप
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसियेशन ( नीमा) वाराणसी के ओर से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से लहुराबीर स्थित आजाद पार्क तक आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर्स शामिल हुए। नीमा के सदस्यों ने आक्रोश मार्च में पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की बर्खास्तगी के साथ ही वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांगकी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी द्वारा महिला डॉक्टर के हत्यारों को बचाने तथा पुलिस द्वारा साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।
आक्रोश मार्च आजाद पार्क पहुंचकर वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए महिला डॉक्टर को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० एस आर सिंह, डॉ० सुमन बरनवाल, डॉ० डॉली श्रीवास्तव, डॉ० प्रेमचंद गुप्ता, डॉ० राकेश मोहन, डॉ० प्रियंका जायसवाल, डॉ० यू सी वर्मा, डॉ० आर एन पाठक, डॉ० अनिल गुप्ता, डॉ० सगीर अशरफ, डॉ० जे पी गुप्ता, डॉ० यू एन राय, डॉ० रोशन अली, डॉ० रियाजउद्दीन, डॉ० अशफाक, डॉ० ओ पी शर्मा, विजय मिश्रा, डॉ० सी एल वर्मा, डॉ० सलीम, डॉ० मुख़्तार अहमद, डॉ० जे दूबे, डॉ० संदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।