डीएम ने मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही पर 10 बीएलओ व 8 शिक्षामित्रों का एक माह का वेतन रोका

baithak
WhatsApp Channel Join Now

मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने सौंपे गए दायित्यों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। 

उन्होंने कहाकि इसमें किसी भी दशा में शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। डीएम ने मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराये जाने की हिदायत देते हुए संबंधित अधिकारियों को इसका आकस्मिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया। मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही पर वरुणापार जोन के 10 बीएलओ व 08 शिक्षामित्र का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

baithak

जिलाधिकारी सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट के राइफल क्लब सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने संभावित वर्षा के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पोलिंग पार्टी कार्मिकों को मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर उन्हें उनके भुगतान के आधार पर भोजन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था प्रत्येक दशा में ठीक रखने को कहा। उन्होंने आवश्यकतानुसार मतदान केंद्रों पर छाया के साथ ही प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया। पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान ईवीएम मशीन को संभावित वर्षा के दृष्टिगत उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कहा। 

बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र, एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह, एडीएम आपूर्ति जवाहर लाल श्रीवास्तव, एडीएम (वित्त/राजस्व) संजय कुमार, सचिव विकास प्राधिकरण सुनील कुमार वर्मा सहित सभी प्रभारी अधिकारी रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story