डीएम ने गोदौलिया और गिरजाघर इलाके में किया भ्रमण, सावन की तैयारी परखी, दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी श्रावण मास में बड़ी संख्या में कावड़ियों और श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले प्रमुख कावड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध कार्यों के लिए सख्त निर्देश दिए।

डीएम ने साफ तौर पर कहा कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कावड़ मार्गों पर साफ-सफाई, मार्ग चौड़ीकरण और मरम्मत का कार्य तत्काल पूरा कराया जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों से यात्रा मार्ग की विस्तृत जानकारी ली और सभी विभागों के समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया।

महत्वपूर्ण मार्गों पर निर्देश
जिलाधिकारी ने रोपवे स्टेशन से गुरुबाग तक की सड़क का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सड़क की एक लेन पर इंटरलॉकिंग का कार्य अगले सुबह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने श्रावण यात्रा मार्ग की संवेदनशीलता को देखते हुए हिदायत दी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न होने पाए।

इसके अलावा, डीएम ने मैडोला चौराहा से मोहनसराय तक के मार्ग का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि मोहनसराय से मोडेला तक की बाईं लेन और सर्विस लेन को केवल कावड़ियों के उपयोग के लिए आरक्षित रखा जाए, जिससे उन्हें निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story