डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा की, मीटिंग में अनुपस्थित मंडी सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को कैंप कार्यालय में राजस्व कार्यों, राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक की। इस दौरान राजस्व वसूली और वादों के निस्तारण के बाबत जानकारी ली। उन्होंने शत-प्रतिशत राजस्व वसूली और वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिए। वहीं अपेक्षित प्रगति न होने और मीटिंग में गैरहाजिर मंडी सचिव जितेंद्र सिंह के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की।  

जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। लंबित एवं विवादित प्रकरण, दाखिल खारिज आदि के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण किया जाए। डीएम ने पत्रावलियों के रखरखाव के संबंध में सुझाव दिए। कहा कि सभी पुराने वाद पत्रावलियो पर लाल पर्ची चिपकाएं। तीन साल से अधिक अवधि के सभी वादों को मेरिट के आधार पर निस्तारण कराया जाए। 

vns

उन्होंने जन शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि आईजीआरएस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई पोर्टल पर कोई भी संदर्भ डिफाल्टर न होने दें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए। 

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिस स्तर पर शिकायत लंबित है या शिकायतकर्ता असंतुष्ट है, तो उसका कारण जानकर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुए समय सीमा के अन्दर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व वसूली में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने खनन विभाग के राजस्व की समीक्षा के दौरान मिट्टी की खुदाई करने वालों को निर्देशित किया कि स्वीकृति के बाद ही मिट्टी की खुदाई करें। चेकिंग करने पर अवैध खनन पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खनन अधिकारी को अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों पर रिकवरी जारी करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने व प्रवर्तन कार्य करते हुए ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई और जिला आबकारी अधिकारी को अनुपालन आख्या में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए अवैध शराब की तस्करी को पकड़ते हुए आबकारी राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का लक्ष्य शत-शत पूर्ण करें। लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी की जाए। इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी राजस्व वसूली में हीलाहवाली करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव एवं समस्त उप जिलाधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story