डीएम ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादियों की समस्याएं, समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
May 15, 2025, 12:17 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को जनता दर्शन में आम जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अधिकारियों से फोन पर बात कर शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादी से उनकी शिकायतें सुनीं। जमीन से संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि सभी शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से हो, ताकि जनता को राहत मिल सके।



