डीएम ने परियोजनाओं की जानी प्रगति, बोले, निर्माण कार्यों में कमी मिली तो कार्यदायी संस्था पर होगी एफआईआर
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को रायफल क्लब सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अभियंताओं एवं कार्यदाई संस्थाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ परियोजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। चेताया कि यदि किसी भी तरह की कमी मिली तो कार्यदायी संस्था पर एफआईआर कराई जाएगी।
डीएम ने शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होने कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जो भी कार्य कराए जाए। वह समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। सड़क निर्माण, भवन निर्माण के काम जिस विभाग की ओर से कराए जा रहे हैं, विभागीय अधिकारी भी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता को देखें। साथ ही कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर कार्यो मे गति लाए।
उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है, तो कार्यदायी संस्थाओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होने कहा कि भवनों के हस्तानांतरण से पूर्व भवन में जो कमियां है, उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से ठीक करा लिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।