घर-घर जाकर शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची सुलभ कराने का डीएम ने दिया निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने दायित्वों को तत्परता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची सुलभ कराये जाने का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारियों से कहाकि मतदाता पर्ची वितरण का रैंडम सत्यापन करें।
डीएम गुरुवार को राइफल क्लब सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ निर्वाचन तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने महापौर व पार्षद पद के निर्वाचन हेतु पुलिस लाइन से रवाना होने वाले पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। कहाकि रवानगी स्थल पर ईवीएम मशीन पूरी सुरक्षा व्यवस्था में लाये और रखे जांय। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर कार्मिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर लगाए जांय।
मतदान केंद्रों पर समुचित सफाई एवं फागिंग कराई जाय। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर वीडियो फोटोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एडीएम सिटी, एडीएम आपूर्ति, एडीएम प्रोटोकॉल, सचिव विकास प्राधिकरण सहित सभी प्रभारी अधिकारी रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।