डीएम ने किया एन एच-731 का निरीक्षण, सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को तत्काल निस्तारित कराने के दिए निर्देश, कहा – अवशेष लोगों को तत्काल मुआवजा दिलाएं

वाराणसी। ज़िलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को एन एच-731 का निरीक्षण कर चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अकेलवा रिंग रोड से बड़ौरा बाजार, ककरहवा, गजेपुर, भीषमपुर और बजरंग नगर, कपसेठी तक के विभिन्न निर्माण कार्यबाधित स्थलों पर पहुंचकर लोगों से संवाद किया तथा उनकी स्ट्रक्चर,जमीन और भुगतान व सर्किल रेट से संबंधित समस्याए सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
जंसा चौराहे पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया। सभी जगह के लोगों ने भी जिलाधिकारी को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी लोगों का भुगतान शेष रह गया है उन्हें तत्काल प्रभाव से भुगतान कराना सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि जहाँ भी लोगों का भुगतान हो गया है वहां स्ट्रक्चर ध्वस्त कराकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य अविलंब शुरू कराया जाए। इस दौरान एडीएम विपिन कुमार, एस एल ए ओ/सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह, तहसीलदार शालिनी सिंह, संबंधित क्षेत्रों के लेखपाल, एन एच के अधिशासी अभियंता और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।