डीएम ने रिंग रोड संदहा पुल और विद्यालय के निर्माण कार्यों का लिया जायजा, डबल शिफ्ट में काम कराकर जल्दू पूरा करने का दिया निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 के अंतर्गत संदाहा से चंदौली तक गंगा नदी पर बन रहे पुल और जाल्हूपुर में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की देखी। उन्होंने मैन पावर बढ़ाकर डबल शिफ्ट में काम कराते हुए इसे जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि सड़क की कुल लंबाई 25.528 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि गंगा नदी पर बन रहे पुल की लंबाई 1.742 किलोमीटर है, जिसका निर्माण तेजी से जारी है। पुल के दाहिने ओर का कैरिजवे मई और बाएं ओर का कैरिजवे जून 2025 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।
पुल निर्माण के अंतर्गत क्रैश बैरियर (आरएचएस), बियरिंग, एक्सपेंशन जॉइंट और मैस्टिक डामर जैसे कार्य प्रगति पर हैं, जबकि पहुंच मार्गों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष कार्यों को डबल शिफ्ट में कराते हुए मैनपावर बढ़ाया जाए। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। नागरिकों को समय से बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने जाल्हूपुर में बन रहे समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस ने अवगत कराया कि विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि मुख्य भवन, छात्रावास (लड़कियों और लड़कों) एवं अन्य संरचनाओं का कार्य प्रगति पर है। डीएम यहां भी निर्माण कार्यों को तेज करने, संसाधन बढ़ाने और मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई और सी एंड डी एस के अधिकारी उपस्थित रहे।