डीएम ने किया राजातालाब तहसील में मतगणना स्थल का निरीक्षण
Updated: May 12, 2023, 17:48 IST

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को गंगापुर नगर पंचायत के राजातालाब तहसील स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम राजातालाब ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। बैरिकेडिंग, टेबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणनाकर्मियों और प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मीडिया रूम की व्यवस्था कर कुर्सियां लगवा दी जांय।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।