डीएम ने धान खरीद की तैयारी का जाना हाल, क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग जल्द कराने का दिया निर्देश
वाराणसी। धान खरीद के लिए 1 नवंबर से क्रय खुल जाएंगे। ऐसे में विभाग तैयारी में जुटा है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने धान खरीद वर्ष 2024-25 की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी, पीसीएफ, पीसीयू, मंडी सचिव, और भारतीय खाद्य निगम (भा.खा.नि.) के अधिकारियों को सभी धान क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग और ऑनलाइन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि केंद्रों को भारत सरकार के पोर्टल क्यूसीआई पर भी अपडेट किया जाए। जिले की सभी राइस मिलों का सत्यापन कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाए। मिलों की दूरी भी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होनी चाहिए, ताकि शासन द्वारा निर्धारित आटोमेशन प्रणाली के अंतर्गत मिलों का संबंध केंद्रों से हो सके। जिन मिलों में विद्युत कनेक्शन नहीं है, उनसे धान खरीद का कार्य नहीं कराया जाएगा।
सभी धान क्रय केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे बोरे, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छनना, डस्टर और भंडारण की जगह की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि धान भंडारण के लिए लगभग 500 मीट्रिक टन की व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश अथवा किसी अन्य कारण से अनाज खराब न हो। हैंडलिंग और परिवहन ठेकेदारों की समय पर नियुक्ति की जाए। उन्होंने किसानों के पंजीकरण की कम संख्या पर चिंता जताई। पिछले वर्ष के किसानों से संपर्क कर उनके पंजीकरण को अपडेट कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंडी समिति को धान खरीद के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, फ्लेक्सी और अन्य प्रचार सामग्रियों का उपयोग पर जोर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।