डीएम ने गेहूं खरीद की जानी प्रगति, तीन केंद्र प्रभारियों को निलंबित करने का निर्देश, दो को नोटिस
- बोले, हर लेखपाल ग्रामवार किसानों के नाम उपलब्ध कराएं
- पंजीकृत किसानों से वार्ता कर सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने को करें प्रेरित
- घर-घर जाकर किसानों से संपर्क शत-प्रतिशत लक्ष्य की करें पूर्ति
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा की। इस दौरान कम गेहूं खरीद पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सर्वाधिक कम खरीद करने वाले पीसीएफ के सचिव/केन्द्र प्रभारी, कोरौता गोपालपुर संजय वर्मा, परमन्दापुर ऋषि सिंह, भवानीपुर राजेश सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मीटिंग में लापरवाही पर पीसीयू के सचिव/केन्द्र प्रभारी कनियर व भारतीय खाद्य निगम के केन्द्र प्रभारी, मण्डुवाडीह को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रय केन्द्रों जो शहरी क्षेत्र में स्थापित है उन्हें ऐसे क्षेत्र जहां गेहूं खरीद की अधिक संभावना है वहां स्थानान्तण किया जाए। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक लेखपाल से ग्रामवार 05-05 ऐसे किसानों के नाम जो गेहूं विक्रय करने के इच्छुक है, उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सचिव मण्डी एवं मण्डी निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद में गेहूं के अवैध संचरण पर सतत निगरानी की जाए और अवैध संचरण पर कड़ाई से रोक लगायी जाए। जनपद में स्थित फ्लोर मिले/अढतियों का स्टाक चेक किया जाए। इस कार्य में उपजाधिकारियों का सहयोग प्राप्त किया जाए। डीएम ने निर्देशित किया कि अब तक 1465 किसानों का पंजीकरण हो गया है, जिसमें मात्र 433 किसानों से गेहूं क्रय किया गया हैं।
डीएम ने कहा कि समस्त पंजीकृत किसानों से वार्ता कर गेहूं खरीद हेतु सम्पर्क कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। किसानों के घर-घर सम्पर्क कर मोबाईल क्रय के माध्यम से जनपद का गेहूं खरीद लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण कराएं। उन्होंने लक्ष्य पूरा न होने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने जिले में एनएफएसए योजना के खाद्यान्न सिंगल स्टेज के माध्यम से उदवि के जियोंफेंस में प्राप्ति कराए जाने हेतु निर्देश दिए। कहा कि यदि परिवहन ठेकेदार द्वारा शतप्रशित खाद्यान्न को नहीं प्राप्त कराया जाता है, तो उन पर पेनाल्टी लगाते हुए कार्रवाई कराई जाए।
मीटिंग में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद में गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 17 मार्च से प्रारम्भ हो चुका है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2425.00 रुपये प्रति कुंतल है, जो गत वर्ष से 150 रू प्रति कुंतल अधिक है। इसके अतिरिक्त किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल उतराई, सफाई, छनाई, के मद में समर्थन मूल्य के साथ प्राप्त होगा। क्रय केन्द्र के खुलने का समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक है। खरीद सत्र में क्रय केन्द्र रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी खुले रहेगे।
जनपद में कुल 36 कय केन्द्र स्थापित हुए है, जिसमें खाद्य विभाग के 13 पीसीएफ के 17, पीसीयू के 04 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 है। जनपद का कुल कय लक्ष्य 9000.00 एमटी है। गत दिवस मंगलवार तक जनपद में कुल 1326.52 एमटी गेहूं 433 किसानों से खरीदा गया है। यह लक्ष्य का 14.74 प्रतिशत है। पीसीएफ द्वारा अबतक मात्र 12.02 प्रतिशत,पीसीयू द्वारा 14.43, एफसीआई द्वारा 3.39 प्रतिशत खरीद की गयी है।
बैठक में अमित कुमार भारतीय, अपर जिलाधिकारी (ना०आ०), सुनील भारती, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, महेश बंका, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक, सहकारिता, विपुल कुमार सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जिला प्रबंधक, पी०सी०एफ०/पी०सी०यू०/भा०खा०नि०, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

