डीएम ने निर्वाचन कार्यों की जानी प्रगति, कैंट विस में ईपी रेसियो अधिक, मांगी 10 बूथों की एनालिसिस रिपोर्ट
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को स्वीप एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बन्ध में ईआरओ एवं बीडीओ संग बैठक की। इस दौरान कैंट विधानसभा में ईपी रेसियो अधिक मिला। जिलाधिकारी ने 10 बूथों की एनालिसिस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
उन्होने वोटर टर्नआउट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी एवं कैंट विधानसभा में ईपी रेशियो अधिक होने को गम्भीरता से लेते हुए निवारण करें। यह मानक के अनुसार 70 प्रतिशत के नीचे होना चाहिए। उन्होंने कम से कम 10 बूथों का एनालिसिस करके रिपोर्ट मांगी। वलनरेबल बूथों की मैपिंग के लिए सेक्टर काटने, रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वनरेबल मैपिंग हेतु कार्य किया जाना है। इसके अलावा स्वीप के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार, क्विज़ एक्टिविटी, स्वीप नोडल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार, स्कूल/कालेजों में कार्यक्रम आयोजित कराने, मासिक मतदाता बैठक, चुनाव पाठशालाओं का आयोजन कराए जाने पर जोर दिया।
कहा कि अधिक से अधिक लोगों को वोटर हेल्पलाइन, सी विजिल एप डाउनलोड कराएं। हस्ताक्षर अभियान आदि भी चलाया जाय। एसएसटी, एफएसटी आदि टीमों का अविलंब गठन करा लिया जाय। कार्मिकों का ट्रेनिंग प्लान, नोडल अफसरों की ट्रेनिंग, बीएलओ की ट्रेनिंग समय से कराएं। मीटिंग में सीडीओ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।