डीएम और एसीपी ने मोटर बोट पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में देखा हालात, दिए निर्देश
- प्रभावित इलाके में राहत और बचाव कार्यों के बाबत ली जानकारी
- इलाके में नियमित सफाई व दवा का छिड़काव कराने का दिया निर्देश
- बोले, बाढ़ चौकियों पर नियुक्त कर्मी हर हाल में करें ड्यूटी
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा के साथ एनडीआरएफ के मोटर बोट से नमो घाट से पुराना पुल तक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सरैंया के राहत शिविर का भी निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से वार्ता कर राहत शिविर में उपलब्ध कराए जा रही सुविधाओं के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था के बाबत जानकारी ली। डीएम ने बाढ़ राहत शिविरों व प्रभावित इलाकों में नियमित सफाई और दवा के छिड़काव कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने राहत शिविर में लोगों को समय से नाश्ता एवं खाना सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। कहा कि राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को दूध आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए। बाढ़ पीड़ितों से चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण और राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं दवाओ का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए। मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग भी कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान पुराना पुल के अगल-बगल कूड़ा के ढेर और जलकुंभी को तत्काल हटाए का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से बातकर उनकी परेशानियां जानी। कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जाए। क्षेत्रीय लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। बाढ़ चौकिया पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए।
वाराणसी में गंगा बाढ़ से 1 तहसील के 2 वार्ड की 54 शहरी जनसंख्या प्रभावित है। यहां 46 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये हैं, जिसमें से 2 संचालित हैं। इनमें 54 व्यक्ति रह रहे हैं। शुक्रवार को 330 लंच पैकेट बांटे गये। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की 1-1 टीम तैनात हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।