बाजारों में दीपावली की धूम, श्रीगणेश व माता लक्ष्मी के मुर्तियों की बढ़ी डिमांड
रिपोर्ट : ओमकार नाथ
वाराणसी। सनातन धर्मियों का प्रमुख त्योहार धनतेरस और दीपावली आने वाली है। जिसको लेकर वाराणसी की प्रमुख बाजार सज गई है। दीपावली पर्व को लेकर लंका क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ने लगी है और खरीदार दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। दीपावली के लिए बाजार में रंग-बिरंगी लाइटें व लड़ियां सज गयी है।
बाजार में महंगी लाइटों के साथ देशी भी उपलब्ध है। सबसे अधिक मांग श्री गणेश, लक्ष्मी व भगवान श्रीकृष्ण के चित्रों व शुभ लाभ लिखी सामानों की है। बाजार में 50 से 700 रुपये तक मूर्ति व सामाने उपलब्ध है। बाजार में म्यूजिक झालर, सिल्क झालर, प्लास्टिक कैप झालर व गेंदे के आकार वाली झालर लोगों को लुभा रहा है। इस बार खूबसूरत मोमबत्ती और खुशबू करने वाले मोमबत्ती की भी ज्यादा डिमांड है यह बाजारों में बहुत अधिक मात्रा में देखने को मिल रही है।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार हर साल की अपेक्षा अधिक बिक्री की उम्मीद है। इसलिए हम लोग विभिन्न प्रकार के आइटम खरीद कर दुकान पर रखे हुए हैं। वहीं दुकानों पर खरीदारी करने पहुंची छात्राओं ने कहा कि इस बार हम लोग दीपावली काफी धूमधाम से मनाने वाले हैं, जिसको लेकर हम लोग खरीदारी करने आए हैं। बाजार में 200 से 380 रुपये में इलेक्ट्रिक दीप माले की बिक्री हो रही है। बाजार में फैंसी व पाइप वाली झालरों का क्रेज बहुत अधिक है। बाजार रंग- बिरंगी लाइटों से सज गयी है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी लगने लगी है। कई दिन पहले से ही लोग दीपावली की तैयारी में जुट गए है। पूजन की सामग्री से लेकर घर सजाने के लिए सामान की खूब बिक्री हो रही है।
आजकल लोग मिट्टी के दीयों को कम पसंद करते हैं, मगर दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीए से पूजन किया जाता है। जिसके चलते बाजार में मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ गई है। बाजार में जगह-जगह मिट्टी के दीए बिकने शुरू हो गए है। इसके अलावा दुकानों के बाहर शुभ- लाभ, मालाएं, मिट्टी की मूर्तियां भी सज गई हैं। धनतेरस के एक दिन ही शेष जिसकी वजह से बाजार ग्राहकों से गुलजार हो रहा है। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलर्स, बर्तन, कपड़े, किराना स्टोर आदि की दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है। दीपावली के बाजार में एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, होम थिएटर, वाटर फिल्टर, एसी, गीजर, मिक्सर, माइक्रोवेव, चिमनी किचन, बर्तन की मांग अधिक है। हालांकि अभी पटाखे की दुकान नहीं लगी है।
बता दें कि पटाखे की दुकान वाराणसी शहर के विभिन्न मैदान में लगाई जाएगी। बाजार में मिठाईयों की दुकानों पर अलग-अलग तरह के मिष्ठान भी सज गए हैं। व्यापारी कई दिनों पहले से दीपावली की तैयारी कर रहे हैं। दीपावली पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिठाईयां बाटंते हैं। दुकानदारों ने गुलाब जामुन, बर्फी, लड्डू सहित कई तरह की मिठाई दुकानों के काउंटर पर सजा दी है। इन सब चीजों को लेकर लोग बाजारों में दिखने लगे हैं और जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।
वहीं अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा ने कहा कि इस बार 10 तारीख को धनतेरस का त्योहार और 12 तारीख को दीपावली मनाई जाएगी 11 तारीख को हनुमान जयंती भी अपने काशी क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस बार दीपावली पर काफी अच्छी सहयोग भी बन रहा है और लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
ए
देखिए तस्वीरें......
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।