शादी का प्रलोभन देकर तलाकुशदा महिला से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

fir

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र की एक तलाकशुदा महिला को शादी का प्रलोभन देकर युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में जब युवती ने उससे शादी के लिए कहा तो इनकार कर दिया। इसके बाद तलाकशुदा महिला ने युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि लोहता क्षेत्र की युवती के पति ने पिछले दिनों उसे तलाक दे दिया। इसके बाद उसकी दोस्ती लोहारपुर गांव के गौरव तिवारी से हुई। धीरे-धीरे युवक से उसकी नजदीकियां बढ़ीं। इस दौरान युवक युवती से शरीरिक सम्बंध बनाता रहा। कुछ समय बीत जाने के बाद महिला ने युवक के भरोसे को आजमाने के लिए उसके सामने शादी का प्रस्ताव दिया।

आरोप है कि युवक ने पहले तो आनाकानी की फिर उससे कटने लगा और उससे दूरियां बना ली। युवक के इस व्यवहार से नाराज महिला ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर लोहरापुर अंडरपास के पास से गौरव को गिरफ्तार कर लिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story