कूड़ा उठान में लापरवाही पर मंडलायुक्त सख्त, सफाईकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश
- सफाई सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षक व एजेंसी के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई
- निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मचारी
- कमिश्नर के सख्त रवैये के बाद नगर निगम कर्मियों में मची खलबली
वाराणसी। नगर में डूर टू डूर कूड़ा उठान में लापरवाही सामने आने के बाद मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने नगर आयुक्त को सफाईकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही सफाई सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षक और एजेंसी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने को कहा है।
मंडलायुक्त की ओर से लगातार शहर की साफ-सफाई तथा कूड़ा उठान पर नगर निगम को निर्देशित करते हुए बैठकें की जा रही हैं। इस दिशा में जोन स्तरीय अधिकारियों को ज़्यादा जिम्मेदारी निभाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। उक्त क्रम में नगर निगम के वार्ड नं 28 सरायनंदन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के बारे में प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में मंडलायुक्त ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर), वाराणसी से जॉच करायी। इसमें स्पष्ट हुआ कि सफाई निरीक्षक दिवाकर पाण्डेय तथा सफाई कर्मचारी मंजू पत्नी गंगा एवं शांति पत्नी शिव प्रसाद मौके पर उपस्थित नहीं मिले। शिकायत में उल्लिखित संतोष कुमार, सुपरवाइजर जिसको इस वार्ड में पुनः नियुक्त किया गया, इसके सम्बन्ध में भी प्रथमदृष्ट्या शिकायत सही पायी गयी। वार्ड के दोनों सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए और वहां गंदगी व्याप्त पायी गई।
जांच में यह भी पाया गया की क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई करने वाले व डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले लोग नहीं आते हैं। सफाई सुपरवाइजर की ओर से अपने दायित्वों का निर्वहन सम्यक तरीके से नहीं किया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को दोनों सफाई कर्मियों को निलम्बित कर सफाई सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षक तथा डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के खिलाफ अनुशासनिक दण्डात्मक कार्यवाही कर एक सप्ताह में अनुपालन कराकर आख्या उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।