मंडलायुक्त एस. राज लिंगम ने सफाई व्यवस्था की की समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम अपने उपलब्ध सभी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करे, ताकि सफाई कार्यों में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के खाली पड़े प्लॉटों की नियमित तथा साप्ताहिक आधार पर सफाई की जाए, जिससे गंदगी और कूड़ा इकट्ठा न होने पाए।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को फील्ड में लगातार सक्रिय रहने और सफाई कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि यदि कोई नागरिक सड़क या सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकता पाया जाए तो उसे जागरूक और प्रेरित किया जाए, ताकि वह भविष्य में ऐसा न करे।
मंडलायुक्त ने शहर के जागरूक नागरिकों को नगर निगम से जोड़ने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएँगे तो सामुदायिक सहभागिता बढ़ेगी और शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक मजबूत बनेगी।
बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सभी जोनल स्वच्छता अधिकारी, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक तथा स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।यह समीक्षा बैठक शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

