मंडलायुक्त ने विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की, लापरवाही पर एडी बेसिक से मांगा स्पष्टीकरण

नले
WhatsApp Channel Join Now

- जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के दिए निर्देश 
 

- बोले, सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं, संभावनाओं पर नहीं होगी बात 
 

- राजस्व वादों का उचित तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाएगा निस्तारण 
 

- मंडलीय अधिकारी मंडलीय मीटिंग से पहले अधीनस्थों से बैठक कर प्रस्तुत करें कार्यवृत्त 
 

- कमिश्नर ने हीटवेब प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश 
 

- कहा, शासन की महात्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा डीएम स्वयं करें


वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक सोमवार को हुई। इसमें वाराणसी मंडल के चारों जिले वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली के विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की प्रगति जांची गयी। इस दौरान अस्पष्ट जानकारी देने पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। 

बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, और बुनियादी ढाँचे से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए तथा आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सर्वप्रथम पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की गयी। इसमें विभाग द्वारा बताया गया कि वाराणसी में 13115, जौनपुर में 571, गाजीपुर में 873 तथा चंदौली में 552 कनेक्शन हुए हैं। मंडल के 2025-26 के लक्ष्य 17000 को अगले तीन महीनों में पूरा करा लिया जायेगा। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को भी अपने स्तर से भी समीक्षा कर तेजी लाने को कहा। 

नले

प्रधानमंत्री आवास योजना में चंदौली, गाजीपुर तथा जौनपुर को लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन का प्लान बनाकर जून तक 95% कार्य पूरा करने को कहा, ताकि मंडल की रैंक भी सुधारी जा सके। दुग्ध विकास को भी अपने कार्यों में ध्यान देने को निर्देशित किया गया ताकि उचित रैंक प्राप्त हो सके। 

प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा में सहायक निदेशक बेसिक को विभाग के कार्यों की समुचित जानकारी न होना तथा अपने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा नहीं करने पर स्पष्टीकरण काल किया गया। 

मंडलायुक्त ने मंडल के सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे हों उनके जवाब के साथ उपस्थित होंगे। संभावना पर कोई बात नहीं होगी। उन्होंने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडलीय समीक्षा बैठक से पूर्व जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उसकी कार्यवृत्ति प्रस्तुत करें, ताकि बैठक को ज्यादा उपयोगी बनाया जा सके। 

नले

पशुधन विभाग की समीक्षा में अंडा उत्पादन में अपेक्षित प्रगति लाने को कहा गया तथा सभी मुख्य विकास अधिकारियों को भी अपने स्तर से अपने विभाग की समीक्षा करने को निर्देशित किया ताकि बेहतर प्रगति लायी जा सके। 

लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा में निर्माणाधीन लघु सेतु की समीक्षा की गयी। चीफ इंजीनियर द्वारा बताया गया कि चंदौली में 9 लघु सेतु निर्माणाधीन हैं, जिसमें 3 को पूरा कर लिया गया है तथा जौनपुर में 4 निर्माणाधीन हैं जिसमें 3 जून में पूरे होंगे तथा 1 को अक्तूबर मध्य तक पूरा कराया जायेगा। मंडलायुक्त ने तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।

उद्योग विभाग की समीक्षा में पी एम विश्वकर्मा योजना की पूरी जानकारी नहीं होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की तथा पूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा। सभी जिलाधिकारी 90% से ज्यादे पूरी हो चुकी परियोजनाओं की समीक्षा स्वयं करें और अवशेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए जाएं। 

मंडलायुक्त द्वारा गाजीपुर में सिंचाई विभाग के प्रोजेक्ट्स के प्रगति की नियमित जानकारी फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराने को कहा। सभी कार्यदायी संस्थाओं को पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स की पूरी जानकारियां देने को कहा गया ताकि सीएमआईएस पोर्टल पर उचित रिफ्ले᠎क्शन हो सके। 

मंडलायुक्त ने चारों जिलों को हीटवेब प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया ताकि ज्यादे तापमान पर होने वाली गंभीर समस्याओं से निपटा जा सके। उन्होंने सभी को पीने के पानी का उचित प्रबंध, पानी के टैंकर की उपलब्धता, स्वास्थ्य केंद्रों पर कोल्ड रूम का निर्माण, गोशालाओं में पेयजल तथा जूट के पर्दे से आड़ करना तथा रैपिड रिस्पांस टीम लगातार सक्रीय भी रहे। जिलाधिकारी चंदौली द्वारा बताया गया कि नौगढ़ ब्लॉक में पानी की कम उपलब्धता पर पानी के टैंकर की उचित व्यवस्था की गयी है तथा 400 तालाबों में पानी भरने का प्रबंध किया गया है। 

बैठक में पौधारोपण अभियान की भी समीक्षा की गयी जिसमें डीएफओ वाराणसी द्वारा बताया गया कि मंडल का लक्ष्य 1.7 करोड़ है। मंडलायुक्त ने वृहद वृक्षारोपण के लक्ष्य के अनुरूप विस्तृत कार्य योजना तैयार करते हुए स्थल चयन, गड्ढा खुदाई और पौध उपलब्धता की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त द्वारा जिला सुरक्षा समिति की बैठक में एंटी-भू-माफिया टास्क फोर्स तथा कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी जिसमें उन्होंने सभी को एक टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने हेतु कहा ताकि कानून व्यवस्था पर उचित नियंत्रण रहे। उन्होंने महिला उत्पीड़न, पॉस्को एक्ट, गिरोहबंद अपराध, गैंगस्टर करवाई, गो-तस्करी पर विशेष ध्यान देने को कहा। 

मंडलायुक्त द्वारा राजस्व कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को राजस्व वाद का उचित तथा गुणवत्ता निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने धारा 24, 116, 67 आदि पर विशेष ध्यान देने के साथ ही एक साल से ऊपर के वादों की लिस्ट तैयार कर प्रमुखता से निस्तारण को निर्देशित किया। उन्होंने जिलों में अपर जिलाधिकारियों को राजस्व मामलों की जिम्मेदारी देते हुए तहसीलों के निरीक्षण कराने को कहा।

बैठक में डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार, जिलाधिकारी चंदौली चंद्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे, जौनपुर डॉ कौस्तुभ, गाजीपुर डॉ. ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल समेत मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story