मंडलायुक्त ने पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं देखी, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान मार्ग में व्यवस्थाएं देखी। मंदिर, धर्मशालाओं में साफ-सफाई व अन्य इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने मार्ग व मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। 

मंडलायुक्त ने सभी धर्मशालाओं, मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर के स्थानों का अवलोकन किया। इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने द्वितीय पड़ाव पर साफ-सफाई रोशनी के समुचित निर्देश दिए। कहा कि दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। यहां के सरोवर पौराणिक व धार्मिक स्थल की शुचिता बनाए रखने के भी निर्देश दिए। कहा कि पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पटरियों पर किसी तरह का कूड़ा करकट गिट्टी और बालू बेचने वाले दुकानदारों का सामान तथा गोबर आदि नहीं रहना चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में रखे गए आरओ मशीन को कनेक्ट कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। मंडलायुक्त से बताया कि यह मशीन विकास प्राधिकरण की ओर से लाकर के 2 साल पहले से रखी गई है, जो अब तक कनेक्ट नहीं की गई है। इससे श्रद्धालु भक्तजनों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल सकता पाता और मशीन भी बेकार पड़ी हुई है। इस दौरान भीमचण्डी के ग्राम प्रधान सहित पंचायत विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी के साथ मंदिर के पुजारी दयाशंकर मिश्र, रोहित मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, संजय पाठक, नीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story