मंडलायुक्त ने मंडलवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई, कहा - राम के पद चिन्हों पर चलकर देश को बनाएं मजबूत
मंडलायुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान ने सभी नागरिकों की गरिमा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हुए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय व समता की राह तैयार की, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। भारतीय संविधान द्वारा रखी गई मजबूत आधारशिला का ही परिणाम है कि देश ने आजादी के 76 साल पूरे कर लिए हैं। यह हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है कि त्याग और बलिदान से हमें जो लोकतंत्र का उपहार मिला है, वह लगातार मजबूत हो।
मंडलायुक्त ने इस अवसर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के अमृत काल में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा ऐतिहासिक घटना है। हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दिखाये हुए मार्ग पर चलकर देश को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।