नगर निगम के वार्डों में सीवर समस्या व गंदगी पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को चेताते हुए कहा, सुधर जाएं अन्यथा...
मंडलायुक्त ने सख्ती बरतते हुए कहा कि नगर निगम के समस्त वार्डों में प्रत्येक दिन पर्याप्त साफ सफाई, कूड़ा उठान की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित रहे। मंडलायुक्त ने संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खाली प्लाटों, कूड़ाघरों एवं आसपास, तालाबों, स्कूलों, धर्म स्थलों, मठ मंदिर आदि के आसपास जमा कूड़ों की विशेष सफाई अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिया। डेली कूड़ा उठान, नियमित साफ सफाई का ठोस प्रबंध सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने अभी तक शतप्रतिशत सीवर, नालों की सफाई नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आगाह किया गया कि उपरोक्त कार्य अविलंब पूर्ण करा लिया जाय अन्यथा जिम्मेदारी तय कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को जल जमाव वाले स्थलों को चिह्नित कर वहां समुचित समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, जलकल, जलनिगम सहित समस्त संबंधित अधिकारी समन्वय बनाकर स्थानीय पार्षद से संपर्क कर प्रतिदिन नियत समय पर वार्डों में जाकर समस्याओं को चिह्नित कर उनका तत्काल समाधान सुनिश्चित कराएं। सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के आसपास के घरों, कालोनियों में जल निकासी, सीवर, पेयजल आपूर्ति के समुचित प्रबंध हेतु कार्ययोजना के अनुसार जोनल अधिकारी कार्यदाई एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर स्थाई समाधान सुनिश्चित कराएं अन्यथा उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
वार्डों में साफ सफाई की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि नियमित रूप से प्रतिदिन कूड़ा उठान एवं साफ सफाई हो तथा अगर कही गंदगी की शिकायत मिली तो सफाई कर्मचारी सहित सफाई निरीक्षक के साथ ही जोनल अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि गंदगी करने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूली भी करें। व्यापार मंडल के साथ बैठके कर दुकानदारों को गंदगी न करने हेतु जागरूक करें। भेलूपुर जोन में नगवा, चेतसिंह किला आदि क्षेत्रों में सीवर सफाई, शिवाला घाट पर जेटी एवं आपस साफ सफाई सारनाथ में बड़े नालों, आदमपुर जोन में मेनहोल, सीवरेज डी सिल्टिंग आदि सहित सभी जोनो में नालों, सीवर , तालाब आदि साफ सफाई के लंबित कार्य अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वरुणा पुल मछली मंडी सहित इसी प्रकार शहर के अन्य स्थलों पर भी सफाई की परमानेंट व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने नव सृजित सहित सभी सौ वार्डों में सीवर, पेयजल, सफाई आदि समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना अविलंब तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद सहित क्षेत्रीय विधायक गणों के साथ चर्चा कर हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान कराएं। वार्डों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को अविलंब पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मंडलायुक्त ने जलकल विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के भी कड़े निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट वेडिंग जोन तथा ऑटो / ई-रिक्शा स्टैंड हेतु संबंधित पार्षद तथा स्ट्रीट वेडिंग कमेटी/वार्ड कमेटियों को साथ में लेकर 4-5 स्ट्रीट वेडिंग जोन तथा ऑटो / ई-रिक्शा स्टैंड हेतु स्थलों को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, ए डी एम सिटी आलोक वर्मा, एसडीएम सदर, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त गण, संबंधित एसीएम, जलकल, जलनिगम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।