जिलाधिकारी ने एसडीएम के पेशकार को किया निलंबित
May 4, 2023, 15:14 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
कार्य में लापरवाही और महिला अधिकारी की छवि खराब करने का है आरोप
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार को एडीएम वित्त व राजस्व के जांच के आधार पर एसडीएम पिंडरा के पेशकार को निलंबित कर दिया। एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित ने न्यायालय के पेशकार दिलीप श्रीवास्तव के स्थानांतरण की मांग की थी।
डीएम ने इसकी जांच एडीएम वित्त व राजस्व से कराने के बाद आरोप सही पाने व कार्य में लापरवाही व महिला अधिकारी की छवि खराब करने का आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की।
वहीं एसडीएम पिंडरा ने बताया कि न्यायालय के कामकाज के लापरवाही पर उसके स्थानांतरण की संस्तुति की गई थी।

