जिलाधिकारी ने एसडीएम के पेशकार को किया निलंबित

कार्य में लापरवाही और महिला अधिकारी की छवि खराब करने का है आरोप
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार को एडीएम वित्त व राजस्व के जांच के आधार पर एसडीएम पिंडरा के पेशकार को निलंबित कर दिया। एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित ने न्यायालय के पेशकार दिलीप श्रीवास्तव के स्थानांतरण की मांग की थी।
डीएम ने इसकी जांच एडीएम वित्त व राजस्व से कराने के बाद आरोप सही पाने व कार्य में लापरवाही व महिला अधिकारी की छवि खराब करने का आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की।
वहीं एसडीएम पिंडरा ने बताया कि न्यायालय के कामकाज के लापरवाही पर उसके स्थानांतरण की संस्तुति की गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।