अचानक रविदास पार्क पहुंचे डीएम सत्येंद्र कुमार, सुंदरीकरण कार्यों का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को संत गुरु रविदास पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराए पार्क सुंदरीकरण के कार्यों का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

vns

उन्होंने पार्क के सुंदरीकरण के लिए बिछाए जा रहे सिंथेटिक पाथ वे, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, बच्चों के लिए झूले, प्ले ग्रुप की सामग्री, डिज़ाइनर लाइट और मूर्ति की वाइडनिंग आदि निर्माण कार्यों को मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कार्यदाई संस्था के एपीएम ने पार्क के सुंदरीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

vns

जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य अवशेष है उसे शीघ्र पूरा करा लिया जाए। इस दौरान यूपीपीसीएल के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर जे पी सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this story