संदहा से चंदौली को जोड़ने वाले पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

chandauli-sandaha bridge
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने बुधवार को रिंग रोड फेज-2 के संदहा से चंदौली को जोड़ने वाले मार्ग पर बन रहे पुल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने समेत एप्रोच मार्ग सहित शीघ्रता से पूरा कराने का निर्देश दिया। 

chandauli-sandaha bridge

जानकारी के मुताबिक, पुल निर्माण की कंपनी गैमन इंडिया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस पुल की लागत  949 करोड़ (सिविल पार्ट) है और इसकी कुल लम्बाई 1742 मीटर है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मैनेजर ने बताया कि दो से ढ़ाई माह में एक साइड कैरेज प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

chandauli-sandaha bridge

जिलाधिकारी ने पुल के डायग्राम का निरीक्षण किया, जिसमें बताया गया कि बाढ़ के पानी का वास्तविक स्तर आंकलन के पश्चात् पुल की 270 मीटर लम्बाई बढ़ायी गयी है। जिससे निर्माण काल में वृद्धि हुई है और लागत भी बढ़ी है।

chandauli-sandaha bridge
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story