लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिलाई ट्रेनिंग, चुनावी ड्यूटी की बारीकियों को भी बताया 

loksabha chunav
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी एस० राजलिंगम की अध्यक्षता में सर्किट हाउस ‌सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों तथा रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट और रिजर्व सेक्टर पुलिस अधिकारी को ट्रेनिंग दी गयी। जिसमें बताया गया कि चुनाव के दौरान अधिकारियों को किन-किन बातों पर ध्यान देना है। 

ट्रेनिंग में एडीएम वित्त राजस्व/नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर तथा एडीएम सिटी/स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग के दौरान फील्ड में क्या-क्या चीजें देखनी है तथा कौन-कौन से प्रोफार्मा पर रिपोर्ट किस तरह तैयार करनी है, इसकी जानकारी विस्तार से दी गई। इसके साथ  वाराणसी संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 227 सेक्टर हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिलाधिकारी के ओर से शनिवार को हैंडबुक दी गई। 

loksabha chunav

ट्रेनिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने वल्नरेबल मैपिंग की जानकारी दी तथा क्रिटिकल मतदेय स्थल के अन्तर्गत आने वाले बूथों के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें बताया गया कि बल्नरेबुल मैपिंग के अंतर्गत ऐसे मतदाता समूह/मजरे /ग्राम को चिन्हित करना, जिन्हें भयभीत करके या प्रलोभन देकर या अन्य प्रकार से मतदान करने से रोका जाता है वह वल्नरेबुल क्षेत्र कहे जाते हैं। ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन पुलिस अधिकारियों व एस०डी०एम० द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। 

loksabha chunav

इस चिन्हांकन के साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्हें मतदान करने से रोका जा रहा है, की सूची बनायी जाती है तथा जो लोग मतदान करने से रोक रहे है, की सूची बनाई जाती है। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यवाही के द्वारा वल्नरेबिलिटी को कम करने / समाप्त करने का प्रयास किया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों को किटिकल मतदेय स्थलों की पहचान के बारे में भी बताया गया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story