जिलाधिकारी ने SIR कार्यों का किया औचक निरीक्षण, फॉर्म सत्यापन और मैपिंग में तेजी लाने के निर्देश
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की प्रगति का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में बूथवार फीडिंग और मैपिंग की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और विभिन्न कक्षों में जाकर कार्मिकों से आज किए गए कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मैपिंग का कार्य हर हाल में सही और समय पर पूरा किया जाए। साथ ही फॉर्म भरने और सत्यापन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी डीएवी पीजी कॉलेज, नरहरपुरा पहुंचे और वहां भी विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ को अगले तीन दिनों की कार्ययोजना समझाई। जिलाधिकारी ने बताया कि बूथवार वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को 2003 की मतदाता सूची से मिलान करते समय जिन मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हुए हैं, शिफ्ट हो चुके हैं, अनुपस्थित हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जिनका नाम दोहराया गया है ऐसे सभी मामलों को ASD (अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक) श्रेणी में दर्ज किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी ASD मार्क किए गए मतदाताओं के घर दोबारा जाकर सत्यापन किया जाए, ताकि कोई वास्तविक मतदाता गलती से ASD सूची में ना रह जाए। सत्यापन के दौरान परिवार के सदस्य या पड़ोसी से हस्ताक्षर भी कराए जाएं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइज नहीं हो पाए हैं, उनके लिए 10, 11 और 12 दिसंबर 2025 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ASD से चिह्नित मतदाताओं को दोबारा खोजकर सही मैपिंग की जाए और त्रुटियों को तुरंत दूर किया जाए। इसके लिए अतिरिक्त अधिकारी तैनात करने के निर्देश भी दिए गए।
अंत में, जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से कहा कि वे अपने बूथ से संबंधित बीएलए के साथ बैठक कर ASD सूची पर चर्चा करें, सूची उन्हें उपलब्ध कराएं और इसे बूथ पर चस्पा करना सुनिश्चित करें, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सटीक बनी रहे।

