प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, डीएम ने दिए आवेदन और ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर निगम और समस्त विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कम आवेदन वाले ट्रेड में अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें और आवेदन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम प्रधान स्तर पर लंबित 15 ट्रेड के आवेदनों का सत्यापन कराकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र के प्रथम चरण के लंबित आवेदनों का सत्यापन जोनल अधिकारियों के माध्यम से एक सप्ताह में पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही, समस्त खंड विकास अधिकारियों से प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर पात्र लाभार्थियों को द्वितीय चरण में अनुमोदित करने की स्वीकृति दी गई।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान स्तर से अपात्र और प्रतिसत्यापन रिपोर्ट में अपात्र पाए गए आवेदनों के पुनः सत्यापन के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के उद्घाटन, समापन, प्रमाणपत्र वितरण और ई-वाउचर वितरण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों व नामित विशेषज्ञ सदस्यों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। साथ ही, तृतीय चरण के अनुमोदित आवेदकों का प्रशिक्षण जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।
योजना के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने सचिव, संस्थागत वित्त, उत्तर प्रदेश और संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार को संबंधित बैंकों को निर्देश देने के लिए पत्र भेजने को कहा। उपायुक्त उद्योग और अग्रणी बैंक प्रबंधक को ऋण वितरण की गति बढ़ाने और निरस्त आवेदनों की समीक्षा के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में नामित विशेषज्ञ हंसराज विश्वकर्मा, विधान परिषद सदस्य नवीन कपूर, रितेश बरनवाल (सहायक निदेशक, एमएसएमई), अपर नगर आयुक्त, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधि, प्रशिक्षण समन्वयक, नगर पंचायत गंगापुर के अधिशाषी अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।