जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रोपवे निर्माण कार्य की देखी प्रगति, सावन से पहले यूटिलिटीज ट्रांसफर करने के निर्देश

ropeway in kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को गिरजाघर चौराहे के पास रोप-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रोपवे कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने बिजली विभाग व जलकल विभाग को सावन से पहले रोपवे कॉरिडोर के भीतर मौजूदा यूटिलिटीज को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। 

ropeway in kashi

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था,जल कल, वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू से संचालित कराने हेतु सीओ और संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया।

ropeway in kashi

जिलाधिकारी ने जलकल विभाग और बिजली विभाग को निर्देश दिया कि सावन शुरू होने से पहले रोपवे कॉरिडोर के भीतर मौजूदा यूटिलिटीज को स्थानांतरित कर दिया जाए। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने वीडीए को टावर टी 23 और टी 25 के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी कहा, ताकि रोपवे निर्माण कार्य बिना किसी देरी के पूरा किया जा सके।

ropeway in kashi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story