घर आकर रह रहा था जिला बदर अपराधी सद्दाम, रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर पुलिस ने शुक्रवार को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर अपराधी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। वह जिला बदर के आदेश के बाद भी क्षेत्र में घूम रहा था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया अपराधी सद्दाम पंचवटी के पास मौजूद है। इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह रामपुर मोहल्ले का निवासी है। पुलिस ने बताया कि उसे गुंडा एक्ट के तहत 18 जनवरी को अपर पुलिस आयुक्त ने जिला बदर का आदेश दिया था।

इसके बावजूद वह घर आकर रह रहा था। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, एसआई शिव सहाय सरोज, कांस्टेबल संदीप गुप्ता, रविशंकर व शिव बाबू पाल रहे।

Share this story