जिला प्रशासन की अनोखी पहल, 1 जून को मतदान के लिए भेज रहे निमंत्रण-पत्र

invitaion card
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में बीते चार चरण में हुए मतदान प्रतिशत को देख स्थानीय प्रशासन सकते हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने ही नहीं, शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए प्रशासन हर तरह की कवायद पर जुटा हुआ है। अब मतदाताओं को निमंत्रण पत्र भेजकर मतदान करने की अपील की जा रही है।

दरअसल, जिस तरह लोग शादी समारोह, रिंग सेरेमरी, बर्थडे पार्टी आदि का कार्ड छपवाकर अपने संगे-संबंधी और दोस्त-यार को निमंत्रण-पत्र भेजते हैं। कुछ उसी तर्ज पर जिला प्रशासन निमंत्रण पत्र भेजकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहा है। चुनाव के पर्व के निमंत्रण पत्र पर ‘ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा, मतदान करने आपको जरूर आना होगा’ के स्लोगन के साथ अपील की जा रही है। 

उल्लेख किया गया है कि प्रिय मतदाता, भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावर बेला पर मतदान करने के लिए आपको एक जून को प्रात: सात बजे से सायं छह बजे तक सपरिवार सादर आमंत्रित करते हैं। स्वागतकर्ता में बूथ लेवर अधिकारी का पदनाम है। जबकि निवेदक में जिला निर्वाचन अधिकारी का पदनाम है। दर्शनाभिलाशी में पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान दल के सदस्य का पदनाम है। दिलचस्प यह कि बाल मनुहार में उल्लेख किया गया है कि हमारे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जरूर-जरूर पधारना।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story