काशीराज परिवार में कार पार्किंग को लेकर विवाद, पुलिस ने रुकवाया काम
वाराणसी। काशीराज परिवार में कार पार्किंग को लेकर विवाद सामने आया है। काशीराज परिवार की छोटी राजकुमारी कृष्णप्रिया और उनके कर्मचारियों की ओर से कार पार्किंग के लिए किला परिसर में टिन शेड लगवाने को लेकर विवाद हो गया है। कुंवर अनंत नारायण के सुरक्षाधिकारी राजेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया। पुलिस ने फिलहाल काम रुकवा दिया है। वहीं दोनों पक्षों को दस्तावेजों के साथ थाने बुलाया है।
कुंवर के सुरक्षाधिकारी के अनुसार जहां कार पार्किंग के लिए टिन शेड का निर्माण कराया जा रहा है, वहां पहले से ही कोर्ट की ओर से स्थगन आदेश पारित किया गया है। इसके बावजूद राजकुमारी के कर्मचारियों की ओर से जबरन शेड का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं राजकुमारी के पक्ष की ओर से बताया गया कि उक्त स्थल पर वर्षों से गाड़ियां खड़ी होती हैं। इसके प्रमाण भी हैं।
उनका आरोप है कि कुंवर अनंत नारायण सिंह के लोग जबरन वाहन स्टैंड को हटवाने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि काशीराज परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर काम रुकवा दिया गया है। वहीं दोनों पक्षों को कागजात के साथ थाने बुलाया गया है।

