अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान नगर निगम प्रवर्तन दल और पार्षद में विवाद, आरोप, कर्मियों ने पार्षद को डंडे से पीटा

वाराणसी। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान नगर निगम प्रवर्तन दल और पार्षद सुनील यादव के बीच विवाद हो गया। पार्षद का आरोप है कि नगर निगम कर्मचारियों ने डंडे से उनकी पिटाई की। इससे नाराज क्षेत्रीयजन कोतवाली थाना अंतर्गत डीएवी कॉलेज गेट के पास चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने में जुटी रही।
नगर निगम प्रवर्तन दल अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा था। वार्ड नंबर 73 नवाबपुरा के पार्षद सुनील यादव का आरोप है कि नगर निगम कर्मियों की ओर से मानक के अनुरूप दुकानों वाले दुकानदारों को भी परेशान किया जा रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया तो नगर निगम कर्मियों ने डंडे से उनकी पिटाई दी। परिचय देने के बावजूद नहीं मानें और डंडों से जमकर पीटा।
उधर नगर निगम कर्मियों ने पार्षद पर ही आरोप मढ़ दिए। आरोप लगाया कि पार्षद ने अपना परिचय नहीं दिया, बल्कि बावर्दी अधिकारी को धक्का दिया और गला पकड़ लिया। घटना से नाराज क्षेत्रीय नागरिकों के चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाकर शांत कराने में जुटी रही।