BHU के दिव्यांग छात्र ने विधि संकाय प्रमुख पर लगाया दिव्यांगता का उपहास उड़ाने का आरोप

bhu chatra
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र संतोष कुमार त्रिपाठी ने पत्र भेजकर गुरूवार को कुलपति सहित वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री से विधि संकाय प्रमुख की शिकायत की है। छात्र ने संकाय प्रमुख पर उसकी दिव्यांगता का उपहास उड़ाने का गंभीर आरोप लगाया है।

bhu chatra

छात्र ने बताया कि उसे सीएमओ आफिस से फोन आया। कहा गया कि आपकी जांच करनी है कि सही में आप दृष्टिबाधित हैं या नही। क्योंकि आपकी शिकायत की गई है। छात्र ने पत्र में लिखा की विधि संकाय प्रमुख मुझसे व्यक्तिगत लड़ाई पर उतर आए हैं और वह मेरी विकलांगता पर अनैतिक तरीके से प्रश्न उठा रहे हैं। साथ ही मेरी दिव्यांगता का उपहास उड़ा रहे हैं।

छात्र ने लिखर है कि मैं दृष्टिबाधित हूं जो कि एक ईश्वरीय देन है। इसे कभी नकारा नहीं जा सकता। संकाय प्रमुख द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके घटना के 40 दिन बाद लंका थाने में मेरे विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही अब मेरी दिव्यांगता का भी मजाक उड़ाया जा रहा है जो कि विधि के क्षेत्र में न्यायोचित नहीं है। छात्र ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story