फुलवरियां में सड़क पर बह रहा गंदा पानी, नागरिकों ने किया प्रदर्शन, आरोप, जनप्रतिनिधि नहीं देते ध्यान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फुलवरियां स्थित कुम्हरपुरा में सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है। लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। नवरात्र से पहले गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सीवर के पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि उनकी फरियादी सुनी नहीं जाती है। चेताया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे। 

vns

क्षेत्रीय नागरिक अनीता वर्मा, कुसुम देवी, बेला देवी, शशिकला, शिवम, गीता देवी, माला देवी और माधुरी आदि ने बताया कि काफी दिनों से समस्या बनी हुई है। जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था न होने की वजह से समस्या गंभीर होती जा रही है। लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। वहीं शादी-विवाह में मेहमानों का आना मुश्किल हो गया है। 

vns

उन्होंने बताया कि सड़क पर गंदा पानी बहने और गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आश्वासन देते हैं, लेकिन बाद में भूल जाते हैं। इसकी वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने तत्काल समस्या के समाधान की मांग की।

vns

vns

Share this story