वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर ट्रक और टेलर में सीधी टक्कर, चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थाना के काजी सराय में मंगलवार की सुबह ट्रक और टेलर में आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रक और टेलर के चालक व खलासी केबिन में फंस गए। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह शव व घायलों को बाहर निकलवाया। इससे ट्रक चालक का शव कई टुकड़ों में बंट गया और उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।    


ट्रेलर काजीसराय में बाबतपुर की तरफ जा रहा था। वहीं सामने से ट्रक आ ऱहा था। काजीसराय गांव के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इससे ट्रक और ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वाहनों में सवार चालक और खलासी केबिन में फंस गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी हरहुआ सचिन पटेल हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। 

vns
ट्रेलर में फंसे चालक अमित यादव पुत्र जगराज यादव निवासी हरखपुर करहुआ थाना मालीपुर जनपद अंबेडकर नगर व खलासी अशोक पुत्र रामबरन निवासी मालीपुर अकबरपुर अंबेडकरनगर को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल कर सेहमलपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रक की केबिन में फंसे चालक को हाइड्रा की मदद से चार घंटे बाद बाहर निकाला गया। ट्रक चालक का शव कई टूकड़ों में बंट गया था। मृत ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं दुर्घटना होने और एक लेन चालू होने के चलते वाराणसी बाबतपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। 

 

Share this story