वाराणसी पहुंची  प्रियंका व डिंपल, काशी विश्वनाथ व मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर शुरू करेंगी रोड शो

VARANASI AIRPORT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) व डिंपल यादव (Dimple Yadav) वाराणसी पहुंच चुकी हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने दोनों नेत्रियों का स्वागत किया। 

priyanka gandhi

इसके बाद डिंपल व प्रियंका सड़क मार्ग से सीधा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) के लिए रवाना हो गईं। यहां व विधि-विधान से दर्शन पूजन कर काशीपुराधिपति से जीत का आशीर्वाद लेंगी। इसके बाद वह दुर्गाकुंड स्थित मंदिर में मां कुष्मांडा का भी दर्शन पूजन करेंगी। 

प्रियंका व डिंपल दुर्गाकुंड से अपना रोड शो (Road Show) शुरू करेंगी। वह बीएचयू (BHU Gate) गेट पर मालवीय जी की प्रतिमा को नमन करेंगी। इसके बाद सीर गोवर्धनपुर में रोड शो का समापन करेंगी। दोनों नेत्रियों के आगमन को लेकर इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story