श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास जर्जर इमारत कराया ध्वस्त, नोटिस के बाद नगर निगम ने की कार्रवाई
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास एक जर्जर इमारत को नगर निगम ने ध्वस्त करा दिया। भवन काफी जर्जर था। उसका एक हिस्सा पहले ही धराशायी हो चुका था। एक हिस्सा और बारजा गली की ओर लटका हुआ था। इससे जान-माल का खतरा हर वक्त बना हुआ था। नगर निगम ऐसे भवन स्वामियों को पहले ही नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन भवन स्वामी न मरम्मत करा रहे हैं और न ही जर्जर इमारतों को ध्वस्त करा रहे हैं।
नगर निगम ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास भवन संख्या सीके 36/22 नंदू फारिया के कुछ भाग को ध्वस्त कराया। भवन का एक भाग गत दिनों गिर गया था। वहीं आंशिक रूप से एक भाग गली में लटक रहा था। इससे गली से गुजरने वाले राहगीरों की जानमाल के लिए खतरा बना हुआ था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा इसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली के जोनल अधिकारी इंद्र विजय को ध्वस्त कराने का निर्देश दिया।
मंगलवार को कार्रवाई के दौरान आसपास रहने वालों ने इसका विरोध किया। इसे देखते हुए निगम ने प्रवर्तन दल की टीम तैनात कर दी थी। बहरहाल गली में लटक रहे हिस्से को निगम ने गिरा दिया है। वहीं भवन स्वामी शंकुतला देवी को एक सप्ताह के भीतर भवन को गिराने का निर्देश दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।