कारगिल विजय दिवस पर नमो घाट पर गूंजा ‘दिल दिया है, जां भी देंगे...’ देशभक्ति की ऊर्जा से सराबोर हुए श्रोता, जिलाधिकारी ने ब्रिगेडियर को भेंट किया स्मृति चिन्ह

Kargil Vijay Diwas
WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नमो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। काशी वंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम में 39 जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के संगीत बैंड द्वारा कई देश भक्ति धुनें पेश की गई। इस अवसर पर सैनिको द्वारा बैंड बाजा से "हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए" धुन निकालकर कारगिल के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

Kargil Vijay Diwas

इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सेना के ब्रिगेडियर एवं सैनिक बैंड बाजा ग्रुप को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की भव्यता देख सभी मंत्र मुग्ध हुए। एक ओर जहां लोगों ने स्वयं को देशभक्ति की गर्वान्वित महसूस किया, वहीं लोगों की आंखें कारगिल के वीर शहीदों के प्रति नम भी हुईं। 

Kargil Vijay Diwas

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता सेना मेडल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एडिशनल डायरेक्टर जनरल पीयूष मोर्डिया, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल तथा अन्य सेना एवं प्रशासन के उच्च अधिकारी सहित कार्यक्रम काशी विरासत संरक्षण समिति सदस्य अंशुमान महाराज, अनूप मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अंकित सिंह, विषास महाराज, सौरभ पांडे समेत कई विभूतियां मौजूद रही।

kargil vijay diwas

kargil vijay diwas
 kargil vijay diwas

kargil vijay diwas

kargil vijay diwas

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story