धनतेसर पर बाजार में धन वर्षा, तीन हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

- आटोमोबाइल, सराफा, बर्तन व कपड़े की जमकर हुई बिक्री
- लोगों ने मोबाइल, लैपटाप और गैजेट्स की जमकर की खरीदारी
- मिठाई की दुकानों पर भी उमड़े लोग, पांच हजार बाइकें बिकीं 

 

वाराणसी। धनतेरस पर बाजार में धन वर्षा हुई। 24 घंटे में लगभग तीन हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है। आटोमोबाइल, सराफा, बर्तन, कपड़े और मिठाई की जमकर बिक्री हुई। वहीं फूल-माला के कारोबार में भी तेजी रही। लोगों ने शुभ मुहुर्त में सामानों की खरीदारी की। इस दौरान दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को आफर, छूट का भी लाभ मिला। 

d

 

सोने के बिस्किट व चांदी के सिक्के बिके 
धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है। ऐसे में बनारस के बाजार में खूब बिक्री हुई। आभूषण के साथ ही सोने के बिस्किट व चांदी के सिक्के बिके। बनारस की सोने की मशहूर दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। 

x

 

ग्राहकों से पटी रही बर्तन की दुकानें 
धनतेरस पर लोगों ने बर्तन की जमकर खरीदारी की। खासतौर से स्टील के बर्तनों की खूब डिमांड रही। वहीं लोगों पीतल के बर्तनों की भी खरीदारी की। चम्मच से लेकर डिनर सेट तक की बिक्री हुई। 

a

 आटोमोबाइल बाजार में रही धूम 
धनतेरस पर गाड़ियों की खूब बिक्री हुई। एक दिन में पांच हजार दो पहिया बिक गईं। वहीं दो दर्जन से अधिक फार्च्यूनर और 200 स्कार्पियो की बिक्री हुई। देर रात तक लोग शोरूम में जमे रहे। 

s
इलेक्ट्रानिक बाजार में भी तेजी
धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक बाजार में भी तेजी देखने को मिली। शोरूम में लोगों ने टीवी, वाशिंग मशीन, रूम हीटर, गीजर के अलावा अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी की। फ्रिज और एसी भी बिके। दुकानदारों की मानें तो एलईडी टीवी की डिमांड सबसे अधिक रही। 

s

मिठाई खरीदने को लगी लाइन 
धनतेरस पर मिठाई की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ी। बनारस की मशहूर मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लाइन लगी रही। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए मिठाई की कीमतें भी आसमान छूती नजर आईं। इसके बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं रहा।

s

d

y

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story