अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, बनेगा अन्नपूर्णा द्वार, महंत के अनुरोध पर सीएम योगी ने दी सहमति

वाराणसी। भगवान शिव को अन्न की भिक्षा देने वाली माता अन्नपूर्णा धाम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भटकना नहीं होगा। बांसफाटक की तरफ अन्नपूर्णा द्वार का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर के महंत शंकरपुरी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सहमित जताई है।
बांसफाटक की तरफ से अन्नपूर्णा मंदिर जाने के लिए भव्य द्वार का निर्माण कराया जाएगा। डेढ़सी पुल के पास बने सिंहद्वार की तरह ही मां अन्नपूर्णा का प्रवेश द्वार भी बनेगा। मंदिर के कुंभाभिषेक के बाद सीएम योगी से मंदिर के महंत की मुलाकात हुई थी। उस दौरान उन्होंने सीएम से इसको लेकर चर्चा की थी। सीएम ने इस पर अपनी सहमति जता दी है।
महंत शंकरपुरी ने बताया कि बांसफाटक की तरफ द्वार बनाने की योजना है। संभावना है इस बार धनतेरस से पहले इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा। इस बार धनतेरस पर मां अन्नपूर्णा के तीन विग्रहों के दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे और ऐसा पहली बार होगा।