सावन में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत, मंडलायुक्त ने सावन की तैयारियों का कराया रिहर्सल, बैठक कर दिए निर्देश

saawan 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सावन को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां अपने अंतिम छोर पर हैं। बाबा धाम में इस बार एक करोड़ कांवड़ियों के जलाभिषेक का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों का रिहर्सल किया गया। उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक भी की। 

मंडलायुक्त ने 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास के दृष्टिगत मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने भारी भीड़ के दृष्टिगत पीने के पानी, टॉयलेट, चिकित्सकीय व्यवस्था, साफ-सफाई के उचित प्रबंध के साथ भीड़ नियन्त्रण पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। 

saawan 2024

मंडलायुक्त द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी सजगता बरतने के साथ सीसीटीवी से लगातार निगरानी करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने पूरे मन्दिर परिक्षेत्र में अग्निशमन तथा बिजली उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उनको देखने तथा कोई गड़बड़ी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने पूरे धाम परिसर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का स्वयं अवलोकन भी किया। उन्होंने सभी बचे कार्यों को तत्काल प्रभाव से ससमय पूरा करने हेतु भी निर्देशित किया। 

saawan 2024

उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने हेतु जिग-जैग बैरिकेडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सड़क पर ज्यादा भीड़ न इकट्ठा होने पाये। लाइन में खड़े श्रद्धालुओं हेतु इंडस्ट्रियल एयर कूलर की व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को उमस एवं गर्मी से राहत मिल सके। मंदिर में इस वर्ष पहली बार सेल्को द्वार से भी दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था की गयी है। अंत में उन्होंने सभी से आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी सजगता से करने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक व निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, मंदिर न्यास, पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story