महाशिवरात्रि पर बाबा धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से होगा स्वागत, जानिए प्रशासन के ओर से क्या है व्यवस्थाएं
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर मन्दिर द्वारा नियुक्त माली के माध्यम से ही सभी मंदिरों की मे फूलों से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइव दर्शन, पीo एo सिस्टम, खोया पाया केंद्र की स्थापना, धाम में विभिन्न स्थानों पर दर्शनार्थियों हेतु पेय जल की व्यवस्था, दिव्यांग व वृद्धजनों हेतु व्हील चेयर व ई- रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर में किसी भी संस्था अथवा बैंक द्वारा प्रसाद एवम् बेल पत्र का वितरण मंदिर न्यास द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है। ऐसा कोई भी दावा भ्रामक है एवं ऐसे किसी दावे की पुष्ट सूचना पर मंदिर न्यास विधिक कार्रवाई पर भी विचार कर सकता है।
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा के भक्तों पर फूलों से वर्षा कर उनका स्वागत किया जायेगा। इसके साथ ही जो भी भक्त भीड़ अथवा किसी कारण से महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं, उनके लिए मंदिर प्रशासन के ओर से लाइव दर्शन की भी व्यवस्था की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।