नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ेंगे भक्त, 7 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, तैयारी में जुटा प्रशासन 

vishwanath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। करीब 7 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन तैयारी में जुट गया है। 30 दिसंबर से एक जनवरी तक भीड़ प्रबंधन के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। 

एक जनवरी को सोमवार का दिन पड़ रहा है। ऐसे में साल का पहला दिन भोलेनाथ को समर्पित रहेगा। लोग नववर्ष की शुरूआत बाबा के दर्शन-पूजन से करेंगे। इसके चलते बाबा धाम में भीड़ बढ़ सकती है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने कमर कस ली है। सावन व शिवरात्रि की तरह ही भीड़ प्रबंधन के लिए धाम में बैरिकेडिंग कराई जाएगी। वहीं एक-एक कर श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन कराया जाएगा। 

आनलाइन रुद्राभिषेक की व्यवस्था, चार स्लाट निर्धारित 
नए साल के पहले दिन आनलाइन रुद्राभिषेक की व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए 700 रुपये जमा कर टिकट बुक कराना होगा। आनलाइन रुद्राभिषेक के लिए चार स्लाट निर्धारित किए गए हैं। सुबह आठ से 10 बजे, 10 से 12 बजे, दो से चार बजे और शाम चार से छह बजे तक का स्लाट मिलेगा। मंदिर प्रबंधन ने हेल्पलाइन नंबर 6393131608 जारी किया है। www.shrikashivishwanath.org पर रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story