वाराणसी के सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी पर भक्तों का उमड़ा सैलाब, दर्शन पूजन के लिए लगी रही कतार

ganesh chaturthi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गणेश चतुर्थी महापर्व के अवसर पर शनिवार को गढ़वासी टोला स्थित प्राचीन श्री 1008 श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मणिकर्णिका में आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ी। ब्रह्म मुहूर्त से लेकर देर रात तक प्रथम पूज्य गणेश के दर्शन और पूजन के लिए भक्त मंदिर में आते रहे।

ganesh chaturthi

मंदिर के महंत और पुजारी राजेंद्र शर्मा दीपू गुरु द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में श्री सिद्धिविनायक जी का पंचामृत स्नान कराया गया और उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराए गए। इसके बाद उनका विशेष श्रृंगार किया गया और मोदक का भोग लगाकर महाआरती संपन्न हुई।

ganesh chaturthi

पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत प्रकांड विद्वानों द्वारा अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए मोदक (सवामणी) की आहुति दी गई। साथ ही, पांच दिवसीय संगीत समारोह के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से अपने गायन से प्रथम पूज्य के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ganesh chaturthi

गणेश चतुर्थी के मौके पर सुबह से देर शाम तक भक्त श्री सिद्धिविनायक के अद्भुत श्रृंगार झांकी का दर्शन करने आते रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और अद्भुत विद्युत झालरों से सजाया गया था। कार्यक्रम में मंदिर के प्रबंधक पंडित गोपाल सुरेलिया, महंत राजेंद्र शर्मा दीपू गुरु, ज्ञानेश्वर शर्मा, नित्यानंद शर्मा, अथर्व शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ganesh chaturthi

ganesh chaturthi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story