जयंती पर संत शिरोमणि की जन्मस्थली पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रैदासियों की सेवा में जुटे सेवादार

ravidas jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संत रविदास की जयंती पर सीर गोवर्धनपुर में रैदासियों, सेवादार और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। देश के कोने कोने से आ रहे श्रद्धालुओं को देखकर ऐसा लग रहा कि मानो सारे रंग एक ही जगह समाहित हो गए हैं। रविदास जयंती पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले पर अलग अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं के लिए उनके राज्यों का प्रतिनिधित्व करता पंडाल लगा है। जिनमे पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल सहित कई राज्यों के पंडाल शामिल हैं। 

ravidas jayanti

सीरगोवर्द्धनपुर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी खोली जाएगी। फायर बिग्रेड के जवान गाड़ियों के साथ तैनात हैं। पुलिस की मदद के लिए 200 सेवादार जयंती की सुरक्षा व्यवस्था और देखरेख में लगेंगे। पंडाल, मंदिर में जाने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है। 

ravidas jayanti

बता दें कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्म जयंती पर देर से नहीं विदेशों से भी दर्शनार्थी आते हैं। बता दें कि शुक्रवार को काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर में दर्शन पूजन कर करोड़ों रुपए का सौगात दिया है। 

ravidas jayanti

वहीं देश - विदेश से भी पहुंचे दर्शनार्थियों में गुरु रविदास जी के जन्म पर उत्साह देखते ही बन रहा है। सेवादार भी लोगों के सेवा में जुटे हुए हैं। लोगों के रहने खाने के मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई गई है। लोग बड़ी-बड़ी से कतर बंद होकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का दर्शन कर रहे हैं। रविदास जयंती पर मंदिर में करीब 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।

ravidas jayanti

ravidas jayanti

ravidas jayanti
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story