नवरात्रि की तैयारियों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पूजा सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगाई से आम जनमानस की जेब हुई ढीली
पूजन सामग्रियों की दुकानों पर मां की लाल चुनरियां हर तरफ लहराती नजर आईं, और श्रद्धालुओं को विशेष रूप से ये लाल चुनरियां काफी भा रही हैं। इन चुनरियों के अलावा, अन्य पूजा सामग्री जैसे नारियल, फूल, फल, तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की भी मांग बढ़ गई है।
वाराणसी में नारियल बाजार, गोला दीनानाथ, और विशेश्वरगंज जैसे थोक बाजारों में पूजा सामग्रियों की भरपूर उपलब्धता है, वहीं फुटकर दुकाने हर गली और मोहल्ले में सज गई हैं। इन दुकानों पर विभिन्न प्रकार की चुनरियों, रंग-बिरंगे फूलों, और अन्य पूजा सामग्रियों की बिक्री हो रही है। विक्रेताओं के अनुसार, कच्चे माल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के कारण पूजा सामग्रियों की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
इस बढ़ोतरी का असर विभिन्न प्रकार की चुनरियों के दामों पर भी पड़ा है, जहां रुमाल साइज से लेकर फैशनेबल सवा गजी चुनरियों के दाम में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही पूजा और फलाहार सामग्री की कीमतें भी महंगी हो गई हैं, जिससे खरीदारी पर असर दिखने लगा है। लोग सामान तो खरीद रहे हैं, लेकिन मात्रा में कमी कर रहे हैं।
पूजा के लिए आवश्यक अन्य सामग्रियों जैसे रोरी, नारा, कपूर, सिंदूर, पंचमेवा, सूखी गरी, साकला, काली तिल्ली, सुपाड़ी आदि की कीमतों में भी तेजी आई है। फलाहार सामग्री जैसे सिंघाड़ा का आटा, सूखा खड़ा सिंघाड़ा, कुट्टू का आटा, तिन्नी का चावल, मूंगफली, बादाम, पिस्ता, मखाना का लावा, मखाना का सतुआ, रामदाना का सतुआ, छोहड़ा, और जटा नारियल की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
हालांकि, श्रद्धालु इस बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद अपनी धार्मिक भावनाओं को प्राथमिकता देते हुए अपनी आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में इस बार नवरात्रि की तैयारियों को लेकर एक उत्साह का माहौल है। लोग पूजा की तैयारी के साथ-साथ एक-दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं, जिससे नवरात्रि के पर्व का आनंद और भी बढ़ गया है। श्रद्धालुओं का उत्साह इस पर्व के प्रति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पूजा सामग्री की बढ़ती कीमतों के बावजूद, भक्त अपने श्रद्धा भाव के साथ खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इस धार्मिक पर्व का महत्व और भी बढ़ जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।