सावन के आखिरी सोमवार BHU के काशी विश्वनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता, बोल बम के नारों से गूंजा परिसर, बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त
वाराणसी। सावन के आखिरी सोमवार काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा भोलेनाथ के पसंदीदा महीने सावन में शिव की नगरी वाराणसी में भक्तों की काफी भीड़ है।
भोर मे बाबा विश्वनाथ का विधि विधान के साथ मंगला आरती किया गया। इसके बाद आम भक्तों के लिए कपाट खोल दिया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस मंदिर में देर शाम तक लाखों दर्शनार्थियों को दर्शन करने की उम्मीद है। श्रावण मास के सोमवार को महादेव के भक्त बाबा का हर हर महादेव के उद्घोष के साथ दर्शन कर रहे थे।
पूरे मंदिर परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया। बाबा दरबार में हाजिरी देने के लिए श्रद्धालुओं की आस्था की अटूट कतार रात्रि से ही दिखने लगी थी। ऐसी मान्यता है कि काशी के कंकर-कंकर में शंकर है। ऐसे ही भगवान शंकर की नगरी काशी में उनकी महिमा दिखाई देती है। अब यदि महादेव के प्रिय माह श्रावण का समय हो तो काशी की छटा निराली दिखने लगती है। बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान बोल-बम के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो उठा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।