काशी में निकला मां शीतला का भव्य बधावा एवं शोभायात्रा, रजत पालकी के दर्शन को उमड़े भक्त
वाराणसी। काशी नगरी में आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। रेशम कटरा, नीचीबाग स्थित श्री शीतला दल काशी की ओर से मां शीतला देवी के वार्षिक श्रृंगार, महाआरती, भव्य बधावा और शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

मां शीतला की प्रेरणा से आयोजित भक्ति पर्व की शुरुआत रात्रि 8:30 बजे भव्य डोली श्रृंगार से हुई। इसके पश्चात रात्रि 9:00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। ठीक 9:30 बजे मां शीतला की शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर दशाश्वमेध स्थित सिद्धपीठ श्री बड़ी शीतला माता धाम (शीतला घाट) के लिए प्रस्थान की।

शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण मां की रजत पालकी, 56 भोगों से सुसज्जित थाल, ध्वजाएं, सुसज्जित नगाड़ा और विभिन्न धार्मिक दलों की प्रस्तुतियाँ रहीं। इनमें प्रमुख रूप से गोविन्देश्वर महादेव उमरू दल, साईं सेवा समिति पियरी, काशी विश्वनाथ डमरू दल एवं तिलभांडेश्वर महादेव डमरू दल शामिल रहे। डमरुओं की गूंज और भक्तिरस से ओतप्रोत निनाद ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया।

शोभायात्रा नीचीबाग से आरंभ होकर चौक, बांसफाटक, गोदौलिया होते हुए शीतला घाट पर सम्पन्न हुई, जहां भक्तों ने माँ का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से महंत निखिल त्रिपाठी, धीरज गुप्ता, मनोज पाठक, प्रदीप कसेरा, सुनील सेठ, रवि कौशिक, विक्की नितीश गुप्ता, राहुल, रजनीश, विकास यादव, रितेश गुप्ता, विनीत पाठक, अनुराग अग्रवाल, शानू सेठ, मोनू शुक्ला, सूरज प्रजापति, झंडू गुरु, आशुतोष सेठ, विक्की गौड़ सहित अनेक माताएं, बहनें और भक्तगण सम्मिलित हुए एवं महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किया।






