मकर संक्रांति व माघ मेला स्नान पर काशी में श्रद्धालुओं की भीड़,सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, महाकुंभ की तर्ज पर निगरानी
वाराणसी। मकर संक्रांति और माघ मेला स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के भारी आगमन और संभावित पलट प्रवाह को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार सुरक्षा प्रबंध महाकुंभ की तर्ज पर किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन मैदागिन से गोदौलिया तक के क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं है। इससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारु रहेगी और भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी। वैकल्पिक मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस बल के साथ पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य विशेष इकाइयों की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा, वहीं प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाई जाएगी। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें गंगा घाटों पर तैनात रहेंगी। नावों के माध्यम से सभी प्रमुख और छोटे घाटों की लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके।
भीड़ और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का व्यापक उपयोग किया जाएगा। कंट्रोल रूम से हर एक गतिविधि की निगरानी की जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही, खोया-पाया केंद्र, मेडिकल टीम और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि मकरसंक्रांति और माघ मेला स्नान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ की तर्ज पर पुलिस, पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स, एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से स्नान कर सकें।

